मधुबनी, मई 16 -- झंझारपुर,निसं। झंझारपुर के अलग अलग जगहों पर बुधवार की रात तीन मारपीट की घटना घटी। जिसमें सात महिलाएं सहित 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रात में ही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां दो घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। रेफर हुए घायलों में सहरसा के हरेराम राय के पुत्र नीतीश कुमार एवं झंझारपुर कन्हौली के सोने लाल मंडल की पत्नी बिंदु देवी है। वहीं अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया गया है। मारपीट की पहली वह भैरवस्थान थाना क्षेत्र के शुक्लाराही गांव में हुई। यहां जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को देर शाम दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्ष से उपेंद्र मुखिया की पत्नी 32 वर्षीय ललिता देवी, दो पुत्र...