उन्नाव, दिसम्बर 5 -- चकलवंशी। कूड़ा डालने के विवाद को लेकर गाली गलौज का विरोध करने पर हुई मारपीट की घटना में दम्पति घायल हो गए। पीडित ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। माखी थाना क्षेत्र के दीपागढी गांव के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि परिवार के ही सर्वेश व अरविन्द कूड़ा डालने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे। जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। यह देख पत्नी सीमा बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि कूड़ा डालने को लेकर मारपीट की घटना में पीडित की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...