कन्नौज, नवम्बर 24 -- तालग्राम, संवाददाता। गांव की रंजिश में एक दंपति को पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मझपुर्वा गांव का है। यहां के निवासी अरविंद कुमार पुत्र सियाराम ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते गांव के शीपू, अंकित पुत्र अवधेश, बबलू पुत्र रतिराम और उसका पुत्र सोनू गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी मुन्नी देवी को भी पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भर्ती कराया। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार...