गाजीपुर, सितम्बर 7 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर गांव में घरेलू विवाद के दौरान महिला को उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता सीरत जहां पत्नी रियाजुद्दीन उर्फ सोनू की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर पति, सास और ससुर ने गाली-गलौज कर लात-घूंसा, डंडे से पिटाई की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...