भभुआ, अप्रैल 19 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव की संतोषी कुमारी, अरारी की सोनिया देवी, भभुआ शहर के वार्ड 25 की सुमित्रा देवी, रिंकु केसरी व बबलु केसरी शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा घायलों की ड्रेसिंग कराने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इन घटनाओं को को लेकर पुलिस पैनी नजर गड़ाए हुई है। हि.प्र. थाने में चार मामलों का किया गया निष्पादन भभुआ। सदर थाना पर शनिवार को आयोजित जनता दरबार में पांच मामलों में से चार का निष्पादन सीओ पुरुषोत्तम कुमार व भभुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार द्वा...