बगहा, मई 20 -- सिकटा। बलथर थाने के गौचरी व बलथर में अलग-अलग हुए आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी का इलाज सिकटा, सीएचसी में कराई गई। घायलों में एक पक्ष के इस्लाम मियां की पत्नी जुबैदा खातून (65), फरमान मियां की पत्नी मैमून खातून (40) व पुत्र रजाक मियां (24) शामिल हैं। बलथर के वार्ड-2 के राजदेव महतो की पत्नी फुलवंती देवी (45) व पुत्र अवधेश कुमार (21) जख्मी है। हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया।थानाध्यक्ष नितिश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है।आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...