गिरडीह, अप्रैल 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के परवतुडीह टोला टकाबाद एवं मनकडीहा गांव में आपसी विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें तीन महिलाओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिजन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में बताया कि परवतुडीह टोला टकाबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को कहा-सुनी के बाद विभिन्न पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें गांव के ब्रह्मदेव महली 40, राजकुमार महली, बेबी देवी 55, सुधांशु महली 28, शधुको मोहली 60 घायल हो गए। इधर मनकडीहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में गांव के शमीम अंसारी 25, नूरजहां खातून 45 तथा खैरू बीबी 50 घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद...