गोपालगंज, मई 10 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में विगत 24 अप्रैल को मारपीट की एक घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। इस मामले में गोपलामठ गांव निवासी रविरंजन श्रीवास्तव ने शनिवार को गांव के ही राजीव रंजन उर्फ लड्डू, संजय श्रीवास्तव और नीरज श्रीवास्तव के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...