उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। चुनावी रंजिश के चलते मारपीट हुई मारपीट में तीन आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ। मुकदमे की अंतिम सुनवाई शनिवार को तय की गई है, जिसमें फैसला सुनाया जाएगा। सफीपुर थानाक्षेत्र के सदमपुर गांव निवासी इंद्राना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक नवंबर 2016 को वह घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। इसदौरान चुनावी रंजिश मानने वाले गांव के अंकुर, रामसनेही, राजकरन व रामशरण गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे नरेश व दिनेश को भी आरोपियों ने पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को मुकदमें की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश जयवीर सिंह नागर ने अभियोजन पक्ष से अधिवक्ता हरीश अवस्थी की दलील व साक्ष्य के आधार पर चारों आरोपियों को दोष सिद्ध करार दिया ह...