हाजीपुर, सितम्बर 7 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव की पनवा देवी ने शनिवार को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में लालगंज थाना पर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। दिए आवेदन में लिखा हैं कि शनिवार को उसके पड़ोसी उपेंद्र सहनी सहित तीन लोगों के साथ बिना किसी विवाद के हाथ में लाठी, डंडा, टेंगाड़ी, लोहे के रॉड आदि लेकर उसके उपर हमला कर दिया। उक्त आरोपितों ने लोहे के रॉड से पीड़िता के सिर पर हमला कर दिया गया। जिससे पीड़िता का सिर फट गया। वही अन्य आरोपितों के द्वारा जान मारने के नियत से पीड़िता के सिर का बाल पकड़ कर पटक दिया और उसका गला दबाने का प्रयास किया गया। झगड़ा होते देख जब पीड़िता पनवा देवी की बेटी एवं दामाद उसे बचाने गई तो उक्त आरोपितों के द्वारा पीड़िता की बेटी पुतुल देवी को मार कर हाथ तोड़ दिया और उसके दामाद...