रुडकी, नवम्बर 9 -- मामूली बात को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे के घर पर पथराव करने का आरोप है। पथराव से दूसरे पक्ष के घर में नुकसान होने की बात कहीं गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के डबल फाटक रतनकापूर्वा मोहनपुरा में किसी बात को लेकर मिथलेश और आनंद पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया ...