श्रावस्ती, जून 1 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र सरपंच पूरवा मोड़ पर दो पक्षों में हुई मारपीट में जीजा साले समेत चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि ग्राम जयचंदपुर कटघरा निवासी बसीर अली पुत्र इद्रीश व फारूख पुत्र साजन शनिवार देर रात सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान शहनवाज व रईस पुत्र इसरार ने उन्हें खदेड़ लिया और मारपीट करने लगे। दोनों तरफ से हुई मारपीट में चारों लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में घायल बसीर को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। बसीर ने बताया कि शहनवाज व रईस उसके साले हैं जो दुश्मनी रखते हैं। कई बार मारपीट कर चुके हैं। दोनों पक्ष से मिली तहरीर के बाद पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...