सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- पुपरी। मारपीट में जख्मी अरुण कुमार सिंह की पत्नी विन्दी देवी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें देवर संजय कुमार सिंह व सुधीर कुमार सिंह के पुत्र सुमन सौरभ को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में बताया है कि घटना के दिन उसके जमीन में सबमर्सिबल लगाया जा रहा है। विरोध करने पर देवर व देवर पुत्र के द्वारा गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया है। चिल्लाने की आवाज पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...