प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- रखहा। जमीन की रंजिश में दो पक्षों में सोमवार शाम लाठी डंडे ईट पत्थर चले थे। पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंधई थाना क्षेत्र के लौवार गांव निवासी अशोक सिंह व संतोष सिंह के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था, सोमवार को दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से पांच लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को कंधई पुलिस को दी गई तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...