प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- मदाफरपुर। कोहंडोर के चंदुआडीह गांव में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के संतलाल के पौत्र शिवा को 17 मई को मारपीट कर घायल कर दिया था। उलाहना देने पर परिवार के छह लोगों को मारापीटा और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। मामले में पुलिस ने संतलाल की तहरीर पर करीब के ही गांव मौला का पुरवा के रियासत, एजाज, रेहान खां, अमन को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...