पलामू, दिसम्बर 14 -- विश्रामपुर। रेहला के शुक्रबाजार रोड में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी है। इसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये हैं। घटना रविवार ग्यारह बजे दिन की है। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने बताया कि प्रथम पक्ष के संजय प्रजापति, भारत प्रजापति व पिंकी देवी को चोट लगी है। दूसरे पक्ष के विकास कुमार को मामूली चोट आयी थी। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए मारपीट के एक आरोपी विकास कुमार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...