प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के तिगुनाइत का पुरवा बेंती गांव में निवासी मनीराम पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 3.30 बजे आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। विपक्षियों के हमले में 50 वर्षीय मनीराम पटेल उसकी 46 वर्षीय पत्नी अर्चना पटेल, राम औतार की 49 वर्षीय पत्नी निर्मला पटेल और मैकू लाल पटेल की 52 वर्षीय पत्नी विमला देवी गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित मनीराम पटेल की तहरीर पर पुलिस ने राकेश पटेल, बेलई पटेल, संजय पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...