रुडकी, जून 13 -- मारपीट कर ग्रामीण को घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव खूबबनपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह गांव के ही चार लोगों ने रंजिशन उसके साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने से मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। पीड़ित ने मेडिकल कराकर थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिद्धार्थ, प्रतीक, सान्तुन और अरविंद कुमार निवासी खूब्बनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ल...