भभुआ, मई 27 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में चार महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ शहर के वार्ड नौ के जाहीद शाह, शाहजहां बेगम, असगरी बेगम, नौबतपुर की गुलशन जहां, मचखियां के विकास सिंह, जैतपुरकला के लक्ष्मण कानू, कुंती देवी, ओदार की सुमन देवी, भरत राम, सोमारु राम व गड़के के अरविन्द कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. कार व ट्रक की टक्कर में तीन लोग घायल भभुआ। जीटी रोड पर खुर्माबाद के पास मंगलवार को कार व ट्रक की टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मोहनियां निवासी काशीनाथ कोइरी, उसकी पत्नी लीलाव...