सुपौल, जून 24 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में बीते 24 घंटे के भीतर आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार महिलाएं घायल हो गई। सभी घायल्र्ं का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। घायलो में कुजरी गांव की रुकसाना, धपड़ गांव की बीबी शकुरा, सुहागपुर गांव की कुन्दनी देवी व फरसाडांगी की मरजीना शामिल हैं। इधर मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि उपचार के बाद सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...