बलिया, जुलाई 21 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार बाइक चलाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान जमकर मारपीट में एक पक्ष चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चारो लोगों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रामदेव प्रसाद गोंड की तहरीर पर आठ नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि गांव के ही पड़ोसी राजेश यादव के परिवार का एक युवक उनके घर के पास से तेज रफ्तार में बाइक लेकर जा रहा था।उसे मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद ...