गोरखपुर, अप्रैल 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बालखुर्द पहाड़पुर निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके ही गांव के ही लोगों ने मारपीट की। उनका कहना है कि पुरानी रंजिश में गांव के अमन प्रजापति, शिवम प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, दीपक प्रजापति, मोनू प्रजापति, सूरज प्रजापति, अमन प्रजापति, निखिल शर्मा, आशुतोष शर्मा, निखिल प्रजापति, निहाल गौड़, विशाल प्रजापति, दीपू प्रजापति और अन्य लोग मिलकर लाठी, पत्थर से मारा और जान से मारने की धमकी दी, जिससे उन्हें, उनके पुत्र सूरज, सुजीत और पति ईश्वरचंद जयसवाल को चोटें आईं हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...