बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- थाने के गांव चोला निवासी आरिफ अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को वह अपने भाईयों के साथ अपनी मार्केट में चाय पी रहा था। तभी कोंदू निवासी दो युवक, चोला निवासी तीन युवक व सिखैड़ा निवासी एक युवक अपने अन्य साथियों के साथ आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। परंतु कुछ देर बाद आरोपी अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर आये।और मारपीट करने लगे। जिसमें एक भाई को गंभीर चोटें आई। जबकि हमले में आरिफ,आकिल व फैजान भी घायल हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...