जौनपुर, सितम्बर 23 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जयरामपुर तिराहे पर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के हमले में एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने चाकू से वार करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के जयरामपुर तिराहे पर भन्नौर पक्की कोट निवासी अनमोल कुमार सिंह जयरामपुर गांव निवासी अपने मित्र लकी सिंह, मंगल सिंह के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था। किसी बात को लेकर गांव का ही मुस्ताक गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने लगा। आरोप है कि उसने गोल्डेन कलर चाकू से भी वार किया। जिससे अनमोल के हाथ व पीठ में चोट लगी है। पुलिस ने अनमोल की तहरीर पर मुस्ताक के खिलाफ मुकदम...