उन्नाव, दिसम्बर 11 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के खादिम अली खेड़ा गांव में भूमि विवाद में दो भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू की। सफीपुर ग्रामीण के मजरे खादिम अली खेड़ा निवासी रामशंकर पुत्र रूपचन्द्र का उसके भाई पप्पू से भूमि विवाद को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में रामशंकर और उसकी पत्नी भारती दूसरे पक्ष के पप्पू उसकी पत्नी सावित्री,ब् ोटी लक्ष्मी व शिवानी घायल हो गई। एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...