सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में पतंग छीनने के विवाद में जमकर गालीगलौज के साथ मारपीट हुई। जमकर ईट पत्थर चले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाली में ग्वालमन्डी निवासी संदीप कश्यप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले का लड़का नैतिक कश्यप पतंग उठा रहा था आरोपी छोटे मिया , राजा , अफान , सजल , फूल मिया , जफर , अकलान नैतिक कश्यप से पतंग छीनने लगे पतंग ना देने पर सभी आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। अनुराग , राम तीरथ , सोनू , राज पीड़ित को बचाने गये तो आरोपियों में सभी से गालीगलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी दी और जमकर ईटा पत्थर चलाने लगे। घटना में कई लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...