बगहा, मई 20 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडे से मारपीट की है और फरसा से वार भी किया है। जिसमें पति पत्नी पोता व परिवार के अन्य लोक भी जख्मी हो गए हैं । सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर बाताये जा रहे हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़ित थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी गोपीचंद महतो ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि बारह मई को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था । उसी दौरान गांव के ही बीरबल महतो पूर्व के विवाद को लेकर गाली दे रहा था। मैंने उसे गाली देने से मना किया इसी बात से वह और नाराज हो गया बात इतनी बढ़ गई की वह जोर जोर स...