जौनपुर, नवम्बर 3 -- जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के ताला मझवारा गांव में 24 अक्टूबर को हुई मारपीट में घायल रामकुमार पाण्डेय की इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। घटना में घायल रितिका पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के अवनीश पाण्डेय उर्फ नीरज पुत्र स्व.शेषमन पाण्डेय तथा उनका लड़का अंश पाण्डेय रॉड और डंडा लेकर दरवाजे पर आये और रितिका तथा उसके पिता राजकुमार पाण्डेय पर हमला कर दिया था। हमले में रामकुमार को गम्भीर चोट आयी थी। वे कोमा में चले गए थे। वाराणसी में उनका उपचार चल रहा था। रविवार को उनकी मौत हो गयी। वाराणसी में पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। एहतियात के तौर ओर थानाप्रभारी गजानन्द चौबे मय फोर्स मौजूद रहे। मृतक रामकुमार पांडेय के परिवार में...