गढ़वा, जुलाई 7 -- गढ़वा। रमना थानांतर्गत रमना स्टैंड टोला निवासी बबनू राम के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सोमवार को मारपीट में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि रमना थाना अंतर्गत चटनियां टोला निवासी रोहित कुमार और दो-तीन अन्य लड़के आपस में नोकझोंक कर रहे थे। उसी दौरान अमित कुमार उनके पास चला गया। रोहित व अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...