प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बिझला गांव में 28 जून को जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिझला गांव निवासी 28 वर्षीय हीरामनि यादव और पड़ोसी वीरेंद्र यादव के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। हीरामनि पर वीरेंद्र यादव पक्ष के लोगों ने फावड़े से हमला कर दिया। हीरामनि लहूलुहान होकर खेत में गिरे और बेहोश हो गए। हालांकि इलाज के बाद परिवार के लोग उन्हें घर लेकर आए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर वीरेंद्र यादव उर्फ गुड्डू, उसके दो पुत्र शुभम और सत्यम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को हीरामनि चारपाई से उठे और अचानक गिर गए। परिवार के लोग उन्हें लेकर ढखवा बाजार स्थित डॉक्टर के पास ले गए। वहां से सिंगरामऊ जौनपु...