अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, संवाददाता। मारपीट में घायल संभल के युवक की शनिवार को मौत हो गई। आठ दिन पहले उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला संभल के जुनामई थाना क्षेत्र के गांव खीर कजारी निवासी दानवीर (24) पुत्र चरन सिंह किसान था। परिजनों के अनुसार बीते छह नवंबर को गांव के ही कुछ लोगों से खेत की नापतोल को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट में दानवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। शनिवार को उपचार के दौरान दानवीर की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को परिजन शव को जुनामई लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...