बलिया, मई 23 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में जमीन के विवाद में बुधवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इस घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। त्रिकालपुर निवासी 45 वर्षीय मुन्ना सिंह ने कुछ दिन पहले घर से सटी जमीन को अपनी पत्नी मंजू के नाम पर बैनामा कर दिया था। इसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। बुधवार की शाम पट्टीदारों ने लाठी-डंडा आदि से मुन्ना के घर पर हमला बोल दिया। इस घटना में मुन्ना के साथ ही उनके पिता 80 वर्षीय लल्लन सिंह, माता 75 वर्षीय रेशमी देवी, पत्नी मंजू व बेटा 22 वर्षीय अभिषेक घायल हो गया। सभी को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज क...