गाजीपुर, जून 8 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उसिया गांव में भूत प्रेत के शक में हुई मारपीट में घायल 45 वर्षीय जीतन यादव की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गयी। जबकि मारपीट में गंभीर रूप से घायल भाई बबुआ यादव का उपचार चल रहा है। मामले में पिता रामजी यादव की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो जून को जीतन यादव के छत से कागज उड़कर पट्टीदार फेरु यादव के घर में चला गया। आरोप है कि पट्टीदार के घर के लोग भूत प्रेत का कागज फेंकने की बात कहने लगे। इस बात पर जीतन उनके घर कागज लेने चले गए और वहां वाद विवाद के बाद मारपीट हो गया। इस दौरान फावड़ा से जीतन के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव में पहुंचे भाई बबुआ यादव को भी मारपीट कर घायल क...