फतेहपुर, नवम्बर 4 -- हथगाम। दो दिन पूर्व सात हजार रुपये के लेनदेन के मामले में मारपीट में घायल युवक को सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस कर दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर मजरे गंगारामपुर निवासी 34 वर्षीय राजकुमार की दो नबंर को गांव के ही दिलीप से सात हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। बताते हैं कि पिटाई में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल ने इलाकाई पुलिस को घटना की सूचना लेकिन उसने कहा था कि पहले इलाज कराओ फिर मुकदमा लिखा जाएगा। राजकुमार का हथगाम के स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को गंभीर अवस्था में परिवार के लोग फतेहपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी सांसे थम गई। घटना की जान...