भभुआ, फरवरी 13 -- भभुआ। भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दुर्गावती में हुई मारपीट में घायल मां-बेटा को इलाज के लिए उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में मुनिलाल बिन्द का पुत्र विकास बिंद व उसकी पत्नी संध्या देवी शामिल हैं। डायल 112 वैन की पुलिस उन्हें दुर्गावती पीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें यहां रेफर कर दिया। वाहन दुर्घटनाओं में महिला सहित आठ घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अलग अलग हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ वार्ड 11 के करुणानिधि तिवारी, करवंदिया के सुमन पटेल, घटांव के कमलेश प्रजापति, कुड़ी की तेतरा देवी, चैनपुर के सुधीर कुमार अग्रवाल, मोहनपुर के विक्की गौतम, बेलौड़ी के अरुण राम, बरहुली के नीकित उपाध्याय शामिल है...