फतेहपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बंवारा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में घायल हुई महिला की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गांव में तनाव फैला हुआ है। पुलिस तैनात की गई है। बवारा गांव में कई दिनों से दो भाइयों के बीच घर के बटवारे को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। कई बार पुलिस भी मौके पर पहुंची। बीते शुक्रवार को शिवप्रसाद द्विवेदी व छोटे भाई की पत्नी गुड्डी द्विवेदी के बीच घर के बटवारे को लेकर कहासुनी हुई। जिसमें गुड्डी देवी ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला आपसी सुलह समझौता करा दिया था। लेकिन फिर सोमवार शाम शिवप्रसाद, अनिल उर्फ राजू, अमित कुमार, शिवप्रसाद के दामाद व चार अज्ञात लोग आए और बाहर जानवरों को चारा डाल रही गुड्डी देवी के ऊपर हमला बोल दिय...