भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के फुलवड़िया, गंगापुर में दूध नहीं देने के विवाद में एक युवक को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पीयूष कुमार ने बताया कि गौतम कुमार, राजा कुमार और उर्मिला देवी मेरे घर आए। मां को गाली देने लगे। मैं और मेरे भाई ने गाली देने से मना किया तो मेरे सिर पर लाठी चला दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई कृष्ण कुमार को भी पटक कर मारा और गले में पहने लॉकेट ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...