फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- शमसाबाद, संवाददाता। मारपीट में घायल हुये छात्र की सैफई में इलाज के बीच मौत हो गयी। घटना से परिवार मेंं कोहराम मच गया। 24 अक्तूबर की दोपहर 2 बजे कुइयांधीर गांव निवासी 20 वर्षीय आकाश अपने घर के सामने दोस्तोंं के साथ बैठा था तभी मोहित, अतुल, सौरभ, विकास आदि ने बगैर बात के गाली गलौज किया। आकाश ने जब विरोध किया इन लोगों ने एकराय होकर लाठी डंडो से उसे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए थे। झगड़े में आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी और फिर लोहिया अस्पताल ले गए थे। हालत में सुधार न होने पर सैफई के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह इलाज के बीच आकाश की मौत हो गयी। यह खबर जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल के लिए चले गए। ...