रामपुर, नवम्बर 20 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के जसमोली गांव निवासी भगवान दास का आरोप है उनके बेटे सोनू को गांव का ही माजिद 14 नवम्बर की शाम घर बुलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद बेटे के साथ मारपीट कर शौचालय के निमार्णधीन गटर में गिरा दिया। परिजनों को जानकारी होने पर घायल अवस्था में सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद पुलिस मुरादाबाद ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। अब मृतक के पिता भगवानदास ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया की सूचना आई है,तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...