कौशाम्बी, जुलाई 7 -- चाकवन, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज के कशिया पश्चिम गांव में दो जुलाई की रात को मारपीट हुई थी। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी। अस्पताल में भर्ती एक मरीज की सोमवार को मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। कशिया पश्चिम निवासी मोहन लाल पुत्र विन्देश्वरी सरोज के परिजनों से दो जुलाई की रात को पट्टीदारों से विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। घटना में 52 वर्षीय मोहनलाल को गंभीर चोटें आई थीं। दो अन्य लोग घायल हो गए थे। एसआरएन में मोहनलाल को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार को मोहनलाल की मौत हो गई। जबकि दो अन्य का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने मामले की जानकारी होते ही प्रकरण की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...