बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में खेत की मेड़ पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काटने को लेकर हुई मारपीट में घायल एक और व्यक्ति की शनिवार की रात मौत हो गई है। इस मामले में अभी तक दो लोग अपनी जान गवां चुके हैं। रविवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 20 नवंबर को हुई थी घटना: बसंतपुर गांव की निवासी सावित्री सिंह चौहान ने बताया कि उनके पिता विजय कुमार चौहान ने मूलचंद यादव से बटाई पर खेत लिया था जिसमें यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए थे। बुधवार को विपक्षी पक्ष के प्रताप पुत्र मनोहर, प्रदीप पुत्र मनोहर, दीपक पुत्र शारदा, सर्वेश पुत्र शारदा, शारदा पुत्र अंबरलाल और विनोद पुत्र रामफल ने यूकेलिप्टस के पेड़ जबरन काट दिए। विरोध करने पर उनके बीच विवाद हो गया। 20 नवंबर की दोपहर करीब तीन...