आरा, नवम्बर 18 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने पूर्व में हुई मारपीट के मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित थाना क्षेत्र के बथानी टोला ताड़ी निवासी सुरेश राम का पुत्र झखड़ राम उर्फ पप्पू राम है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में पटवन को लेकर बीते दो अक्टूबर को हुई मारपीट में उसे नामजद किया गया था। इसमें वादी विष्णु शंकर सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...