हाथरस, दिसम्बर 1 -- हाथरस। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव झिंगुरा में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में कुछ लोगों ने पहले गर्भवती महिला को लाठी डंडों से पीटा। अपनी मां को पीटता देख मासूम बच्चा बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी बेरहमी पीटा, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी ममता व उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित गर्भवती ममता ने बताया कि घर के पास बच्चे झगड़ा कर रहे थे, इसी बीच उसने एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया और अलग अलग कर दिया। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले अशोक और उसके परिवार के लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। गर्भवती महिला पेट पर लात लगने से घायल हो गई। बेटा राजा उसको बचाने आया तो आरोपियों न...