बरेली, दिसम्बर 29 -- मीरगंज। बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडों में गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल हो गए। बताते हैं कि दियोसास गांव में शनिवार शाम बच्चों में विवाद हो गया। इस पर उनके परिजन भिड़ गए। गांव की असमीन का आरोप है शनिवार रात करीब दस बजे उनकी जेठानी रिहाना के मायके इज्ज्तनगर के सैदपुर हाकिंस निवासी कुछ लोग बच्चों के झगड़े को लेकर उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें वह, उनके पति लतीफ, ननद मैनाज और देवर सलीम घायल हो गए। वहीं गांव जाम निवासी लाल बहादुर का आरोप है उसके बेटे पप्पू और गांव के प्रदीप ने शनिवार दोपहर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने लाल बहादुर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...