सहरसा, अप्रैल 27 -- सहरसा नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र भारतीय नगर वार्ड 35 निवासी शोभन शर्मा की पत्नी मुंगिया देवी की कुछ दिनों पहले हुई मारपीट की घटना होने के बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी बाद मृतक के परिजनों की सूचना पर देर रात सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि खुशबू कुमारी सहित अन्य मौके पर जाकर छानबीन किया। शव का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर परिजनों द्वारा काफी आक्रोश दिखा। मृतक के पति शोभेन शर्मा व अन्य परिजनों ने पड़ोसी मुरली भगत, वद्यिानंद भगत, कैलाश भगत, पुनीता भगत, आशिका कुमारी आदि के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के अनुसार बीते 21 अप्रैल को मेरा बेटा मोबाइल से आम का फोटो ले रहा था। लेकिन पडोसी को लड़की के फोटो लेने के शक के कार वे सभी मेरे बेटे को द...