प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- कुंडा, संवाददाता। महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज नगर पंचायत के नया पुरवा मोहल्ला निवासी मिट्ठूलाल यादव ने न्यायालय में वाद दायर किया। 25 जनवरी को करीब 11 बजे रास्ते के विवाद में गांव के कुछ लोग उससे मारपीट करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने गहदाला और फावड़ा से उसकी बाउंड्री गिरा दी। शोर सुनकर राजाराम यादव, रजनीश यादव बचाने आए तो उनको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दयाराम यादव, प्रेमा देवी, प्रमिला, उर्मिला, पप्पू यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...