हाथरस, जनवरी 31 -- मारपीट में कई लोग घायल -(A) मुरसान। मुरसान क्षेत्र के गांव करील में गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार करील निवासी प्रेम सिंह पुत्र बेदराम सिंह ने बताया कि 9 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे उनके गांव के उमेश पुत्र रामवीर सिंह, गणेश पुत्र उमेश और बीकेश पुत्र रामवीर सिंह ने उनके साथ गाली गलौज की।जब प्रेम सिंह ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में प्रेम सिंह के सिर और पैर में चोटें आई है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...