रामपुर, जनवरी 16 -- गांव नरेंद्रपुर मझरा में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर के कई लोग जख्मी हो गए। आठ लोगों पर आरोप-प्रत्यारोप में केस दर्ज किया गया है। गांव निवासी सुमन पत्नी लाल सिंह ने गांव के ही राजवती पत्नी मनोज, मनोज, नीरेश और दुर्गेश पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने बिना किसी कारण उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरी तरफ के मनोज ने गुड़िया, कमल, लाल सिंह और लाल सिंह की बेटी वर्षा पर केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...