गाजीपुर, जनवरी 31 -- सादात। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी कमलेश यादव के खिलाफ बहरियाबाद निवासी रमेश वनवासी ने स्थानीय थाने में एससी एसटी का केस दर्ज कराया है। पीड़ित रमेश ने तहरीर में उल्लेख किया है कि आरोपी कमलेश यादव उर्फ छांगुर ने दो दिन पहले उसकी पिटाई की थी। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी कमलेश यादव फरार है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा गौ हत्या और अन्य मामले में केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...