मुंगेर, फरवरी 23 -- मुंगेर। सफियासराय में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। घायलों में सफियाबाद निवासी 40 वर्षीय राजू चौधरी, उसकी पत्नी पूजा देवी, पुत्र दीपक कुमार, पुत्री वर्षा देवी, निशा कुमारी, रेशम कुमारी शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल राजू ने बताया कि शनिवार की सुबह सूरज और उसके पुत्रों ने डंडा व हसुआ से हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...